और बढ़ गया विवाद, शबिस्ता बोलीं-मेयर के खिलाफ दर्ज कराऊंगी मानहानि का केस

महापौर आलोक शर्मा और कांग्रेस पार्षद शबिस्ता जकी के बीच चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है। शबिस्ता जकी ने रविवार को आर्च ब्रिज पर प्रदर्शन किया और दावा किया कि महापौर जिस जमीन पर अवैध कब्जे की बात कह रहे हैं वह उन्हें पूर्व से आवंटित है। उन्होंने कहा कि वे महापौर के खिलाफ मानहानि का केस लगाएंगी। शबिस्ता ने कहा कि कब्रिस्तान और वक्फ की जमीन पर एप्रोच रोड का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।


उधर, रानी कमलापति की प्रतिमा के अनावरण के लिए महापौर आलोक शर्मा द्वारा दी गई 72 घंटे की चेतावनी की मियाद सोमवार को पूरी हो रही है। महापौर ने कहा कि वे प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिमा के लोकार्पण के लिए चर्चा करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार बदलने के बाद से अफसरों का रूख बदल गया है।


Popular posts
200 करोड़ रुपए की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले मास्टर माइंड बाबूलाल को उम्रकैद; 9 अन्य को जेल, चार महिलाएं भी शामिल
बिना बुलाए लगुन में खाना खाने पहुंचे, टोकने पर गोलियां चलाईं, दूल्हे के चाचा की मौत
हमने प्रदेश को देश की 'हार्टिकल्चर कैपीटल' बनाने का संकल्प लिया है, उद्यानिकी किसानों की समृद्धि के द्वार खोलेगी: कमलनाथ
प्री-हिस्टाेरिक साइट का अलग महत्व हाेता है, इसलिए भीमबैठका में मास टूरिज्म नहीं, क्वाॅलिटी टूरिज्म पर जोर दें: केके मोहम्मद